राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के बिहड़ बडानी गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद से ट्रक चालक और खलासी का कोई पता नहीं चल सका है.
अड़की थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक में सीमेंट लदा हुआ था और यह खूंटी की ओर जा रहा था. लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि ट्रक इस सुनसान रास्ते से क्यों जा रहा था, जबकि आमतौर पर मालवाहक वाहन मुख्य सड़क का उपयोग करते हैं. इस मार्ग से बड़े वाहनों की आवाजाही बेहद कम होती है, जिससे इस दुर्घटना को लेकर कई संदेह भी खड़े हो रहे हैं.
फिलहाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन लापता चालक और खलासी की तलाश में जुटा हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि वे ट्रक के नीचे दबे हो सकते हैं. ट्रक को सीधा करने के लिए क्रेन बुलाई जाएगी, जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों उसमें दबे हैं या हादसे के बाद कहीं और चले गए हैं. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, यह इलाका बेहद खतरनाक और सुनसान है, जहाँ से बड़े वाहनों का गुजरना असामान्य माना जाता है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि यह ट्रक आखिर इस रास्ते से क्यों जा रहा था और हादसे की असली वजह क्या रही.