संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: आगामी होली को देखते हुए पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में दिख रही है. आज चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह शहीद चौक में तिरुलडीह थाना पुलिस द्वारा एन्टी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि वैसे तो क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है. आगामी होली त्योहार को देखते हुए तिरुलडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहो में एन्टी क्राइम चेकिंग किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज तिरुलडीह शहीद चौक में भी एन्टी क्राइम चेकिंग चलाया गया.
तिरुलडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह में आज तिरुलडीह थाना पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि आगामी होली की त्यौहार के मद्देनजर आज तिरुलडीह चौक से डेली मार्केट होते हुये तिरुलडीह, सीरकाडीह होते हुए फ्लैग मार्च किया गया, जिसमें तिरुलडीह थाना के पुलिसकर्मियों ने भाग लिया.