राज हल्दार/न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र के सिरका गांव में पुरानी रंजिश के कारण हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान इंदर स्वॉसी (पिता- रेटोंग स्वॉसी) के रूप में हुई है, जिनकी इलाज के दौरान रांची रिम्स में मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर पाहन (पिता- स्व. करम सिंह पाहन) को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, सिरका गांव में इंदर स्वॉसी और सागर पाहन के बीच पुरानी लड़ाई को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान सागर पाहन ने अपने पास मौजूद तोनो (दाउली) से इंदर स्वॉसी पर पेट में वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पहले खूंटी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सागर पाहन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बरामदगी
पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त तोनो (दाउली) को बरामद कर लिया है.
छापामारी दल में शामिल अधिकारी:
1. रामदेव यादव – थाना प्रभारी, मुरहू
2. जितेंद्र राम – पुलिस अवर निरीक्षक, मुरहू थाना
3. विमल – पुलिस अवर निरीक्षक, मुरहू थाना
4. मुरहू थाना सशस्त्र बल
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी रामदेव यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस झगड़े के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल थे.
परिजनों की मांग
मृतक के परिजनों ने प्रशासन से आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. वहीं, गांव में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है.