सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन की टीम द्वारा महासचिव मृत्युजंय कुमार एवं मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार साव के नेतृत्व में पतरातु स्थित रेलवे मंडलीय अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल में मरीजों को होने वाली दिक्कतों /परेशानियों की जानकारी ली. स्टाफ की कमी जैसे डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स की कमी, सफाई कर्मी इत्यादि की कमी से लेकर एक्स-रे मशीन की खराबी, जांच सामग्री की कमी इत्यादि का जायजा लिया. अस्पताल में कार्यरत कर्मियों ने कहा कि बरसात में अस्पताल के छत चुने लगता है. अस्पताल कर्मियों ने कहा कि पतरातु मंडलीय अस्पताल में भुरकुंडा से लेकर लातेहार तक के कर्मियों के इलाज का बहुत ज्यादा बोझ है, लेकिन स्टाफ काम है. हर जगहों पर AC नहीं लगा हुआ है एवं पतरातू मंडल अस्पताल में बिजली के व्यवस्था सही नहीं है. अस्पताल में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हेतु ट्रेक्शन लाइन से जोड़ा जाना चाहिए.
महासचिव मृत्युंजय कुमार ने सारी समस्याओं को नोट करते हुए कहा की इन समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करवाने का कार्य किया जाएगा. जल्द ही महाप्रबंधक से इन मुद्दों पर वार्ता किया जाएगा एवं पतरातू मंडलीय रेल अस्पताल को एक मॉडल अस्पताल के रुप में विकसित करवानी है.
यूनियन की तरफ से धनबाद मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार साव एवं दोनों ब्रांच के पदाधिकारी संजीव कुमार, विमलेश कुमार, चितरंजन कुमार शर्मा, शिव कुमार गिरी, अजीत कुमार, संजीव कुमार, आलोक कुमार, ओम प्रकाश, इत्यादि ने दौरा किया . इस निरीक्षण के दौरान वरीय सलाहकार चिकित्सा डॉ संजीव हलदर ने कई बातों को स्पष्ट रूप से रखते हुए मरीज के इलाज के दौरान होने वाले समस्याओं को बताया एवं सुधार हेतु हो यूनियन के समक्ष कई प्रस्ताव रखा.