न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ केश दर्ज किया है. दरअसल मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक महारास्ट्र के ठाणे की रहने वाली 20 वर्षीय महिला को जबरन जिस्मफरोशी के धंधे में उतारा गया. महिला को पहले नौकरी देने का लालच दिया गया उसके बाद उसे ठाणे से लाकर जबलपुर में बेच दिया गयाराबोडी पुलिस थाने के व्यपारी ने बताया कि पीड़िता , 17 अप्रैल को दिवा में एक आरोपी के घर गयी थी जहां उसे अच्छी नौकरी दिलाने का लालच दे कर जबलपुर लाया गया. यहां उसे दूसरे आरोपी को 5000 में सौंपा गया. जहां सेक्स रैकेट में काम करने के लिए मना किया गया. पीड़िता द्वारा मना करने पर उसे मारा-पिटा भी गया.
भारतीय न्याय संहिता और अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत दो महिला आरोपी के खिलाफ केश दर्ज किया गया, हालांकि अबतक पुलिस उन आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है. इस मामले के जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है.