न्यूज़11 भारत
चंदवा/डेस्क: चंदवा शहर से सेट ख्रीस्त राजा विद्यालय के समीप सरोज नगर मार्ग पर शनिवार की अहले सुबह छत में टहलने के दौरान सरिता देवी (45 वर्ष) पति प्रेमचंद प्रजापति छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. मार्ग से गुजर रहे लोगो की नजर पड़ने के बाद परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया गया, जहां डॉ. मनोज कुमार ने जांच के क्रम में महिला को मृत घोषित कर दिया.
सूचना के बाद चंदवा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की व शव को कब्जे में लेकर अंतःपरीक्षण को लेकर सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका शनिवार की सुबह अपने छत पर टहलने के लिए गई थी.
इसी दौरान वह असंतुलित हो गयी व छत पर रेलिंग नही रहने के कारण सीधे नीचे गिर गयी, जिससे महिला के सर पर गम्भीर चोटें आई जिस कारण उसकी मौत हो गयी. इधर सरिता देवी के असामयिक मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.