राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजपुर गांव में देर शाम गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायल संजीत कुमार भोजपुर गांव निवासी अवधेश प्रसाद का पुत्र है. उन्हें गंभीर हालत में मानपुर थाना पुलिस द्वारा इलाज के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.जख्मी संजीत कुमार ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने उन पर गोली चलाई. इस घटना में फुलवा देवी नामक एक महिला भी घायल हुई हैं. फुलवा देवी ने बताया कि वह मवेशी चरा रही थी इसी दौरान उसके खेती के पास नदी से बालू उठाव हो रहा था, जिसका फुलवा देवी ने विरोध किया. तो गोलीबारी हुई. वहीं मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में यह विवाद मछली मारने को लेकर उत्पन्न हुआ था, जिसमें संजीत कुमार को गोली लगी है. वहीं, महिला को गोली कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.