न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: नगर निगम मुख्य सड़कों की साफ सफाई स्वीपिंग मशीनों के सहारे शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है. इसी क्रम में गुरुवार को निगम कार्यालय स्थित तीन अत्याधुनिक स्वीपिंग मशीन का मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित वार्ड पार्षद ने संयुक्त रूप हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मेयर गणेश पासवान ने बताया कि महानगरों तर्ज पर नगर निगम शहर में साफ-सफाई को और दुरुस्त बनाने में जुटा हुआ है. प्रदूषण मुक्त शहर और गया की सड़कें चमके, इसके लिए अत्याधुनिक मशीनों से साफ सफाई शुरू किया है. जिसका संचालन के लिए आज हरी झंडी दिखाई गई है.
रोड स्वीपिंग मशीन एक साथ सड़क की साफ-सफाई करते हुए कचरा उठा लेगी और इसके साथ ही जल का फव्वारा भी देना शुरू कर देगी. इससे शहर के मुख्य सड़कों पर धूल नहीं दिखेगी. रोड स्वीपर मशीन तबतक चलती रहेगी, जबतक कि इसका इंटरनल स्टोरेज कचरे से न भर जाए. सफाई के लिए एक स्वीपिंग मशीन 50 किलोमीटर रोड तक को सफाई व धुलाई तक कि क्षमता है. रात्रि में मशीनों से साफ सफाई होगी. ताकि लोगों के उठने से पहले बड़े शहरों की तरह सफाई को समाप्त कर लिया जाये.यहां सफाई की जिम्मेदारी की कमान एजेंसी के संभालने के बाद स्थिति में और सुधार होगा.
मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि धार्मिक नगरी गयाजी देश-विदेश में विख्यात है. यहां देश दुनिया से लोग आते हैं. अब तक ज्यादातर काम मैनुअल किया जा रहा था. अब आधुनिक मशीन के माध्यम से काम को आसान बनाया जा रहा है.
नगर निगम ने साफ सफाई की व्यवस्था अब 24 घंटे तक शुरू कर दी है. रात में अत्याधुनिक मशीनों से सड़कों की धुलाई और साफ-सफाई होगी. इसके लिए तीन स्वीपिंग मशीन लाई गई है. इस नई मशीनों की विशेषता ये है कि ये रोड पर बिखरे महीन धूल के कणों से लेकर मोटी रेत के कण, सूखा कीचड़, प्लास्टिक कचरा आदि आसानी से मैकेनिकल तरीके से उठा लेती है. मशीनों में वाटर स्प्रिंकलर लगे हैं, जिनसे सफाई के बाद रोड धुल जाती है. नगर निगम मुख्य सड़कों पर कचरे का डंप पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए लोगों का सहयोग अत्यंत जरूरी है. जन सहयोग से परिणाम और बेहतर मिले हैं.
उन्होंने कहा अगर शहर में गन्दगी दिखेगी शीघ्र उसके लिए टोल फ्री नम्बर भी जारी करने जा रहा है. ताकि साफ सफाई की व्यवस्था मुकम्मल बनी रहे. मशीनों से साफ सफाई रात्रि पाली में होगी. उसके बाद दिन में भी एजेंसी द्वारा 18 मुख्य सड़कों सफाई सफाई के लिए लगाया गया है. मौके पार्षद रणधीर कुमार गौतम अशोक कुमार, गुड्डू कुमार, ओम यादव, धर्मेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.