विक्रम जीत/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार के वैशाली जिले में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (निफटेम) की स्थापना की जा रही है. इस संस्थान के लिए सहदेई प्रखंड की चक फैज पंचायत में जमीन का चयन किया गया है. चिराग पासवान पहुंचकर जमीन का मुआयना किया. मंत्री चिराग पासवान ने आज प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया निफटेम की स्थापना से क्षेत्र में खाद्य प्रौद्योगिकी और प्रबंधन के क्षेत्र में उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी. यह संस्थान हाजीपुर के निकट स्थापित किया जाएगा.
इस संस्थान की स्थापना से न केवल स्थानीय युवाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे, बल्कि क्षेत्र के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा. निफटेम की स्थापना से रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.
हालांकि इस स्थल पर रामविलास पासवान के द्वारा स्टील प्लांट का नीव डाला गया था. जिसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरीके से मेरे नेता दिवंगत रामविलास पासवान इच्छा थी कि किस तरीके से हाजीपुर को और आगे कैसे लेकर जाया जा सकता है उसे दिशा में उन्होंने प्रयास किया था. लेकिन उनके जो भी सपने अधूरे रह गए हैं उन्हें मैं पूरा करूंगा. चिराग पासवान ने बताया कि उनके द्वारा किए गए कार्य वैसे हैं जो हाजीपुर को कई अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का काम किया है. मेरे पिताजी जी मंत्रालय में गए थे अपने विभाग की सबसे बड़ी योजनाओं को हाजीपुर में लाने का कार्य किया था. चिराग पासवान ने कहा कि आज मेरा भी जिम्मेवारी है कि मैं जिस विभाग में हूं उसकी सबसे बड़ी योजना हाजीपुर में ला सकूं. उन्होंने कहा कि निफ्टेम इंस्टिट्यूट है जो टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है. जिसकी मेरे मंत्रालय से लंबे समय से मांग था दो ही निफ्टेम है एक और खोलने कि कार्य हाजीपुर में की जाएगी.