न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने को सोशल मीडिया का जमान कहा जाता है. ऐसे में आये दिन यहां कोई ना कोई फोटो या वीडियो वायरल होते रहता है. सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है. कभी किसी का डांस का वीडियो वायरल हो जाता है, तो कभी सड़क के बीच दो लड़किओं के बीच हो रहे मारपीट का वीडियो वायरल हो जाता है. आजकल कई लोगों ने रील बनाने का क्रेज है. ये लोग रील के चक्कर में अपनी जान तक जोखिम में दाल सकते है . ऐसे में एक महिला का रील बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखने के बाद आप भी आना माथा पकड़ लेंगे. आइए आपको इस वीडियो की पूरी जानकारी देते है.
क्या है वीडियो में?
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @y_iamcrazyy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो कहां का है, इस बारे में हमें जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बर्फ़बारी हो रही है. ऐसे में कोई भी यहां जाने से पहले 100 बार सोचे . अगर कोई जाता भी है तो अपने शरीर को अच्छे तरीके से कवर करके जाता है. यह वीडियो कोई पहाड़ी इलाक्के में शूट कुइया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला भरी बर्फ़बारी में रीम बना रही है. वह सिर्फ रील माहि बना रही है. वह अपने सेहत के साथ भी खिलवाड़ कर रही है. उसने अपने बादाम में कोई गर्म कपड़े नहीं पहने है. वह पिंक कलर की बिकिनी पहनकर रील शूट कर रही है. कई लोग महिला के इस रूप को देखकर हैरान हो गए था. सबका कहना है कि यह महिला इतना बर्फबारी में केवल बिकिनी पहनकर कैसे रील शूट कर ले रही है.
ये देखे वीडियो