न्यूज 11भारत
रांची/डेस्क:- भारत पाकिस्तान की बात करें तो अभी तक 4 जंग दोनों के बीच हो चुकी है, इसमे से हर जंग में पड़ोसी मुल्क को मुहकी खानी पड़ी है. 1947-1948 के जंग में पाकिस्तान का कश्मीर पर कब्जा करने की साजिश असफल रही. 1965 के झगड़े में भी उसे हार का सामना करना पड़ा था, 1971 के झगड़े में को पाकिस्तान के दो टूकड़े हो गए थे औऱ 1999 में ऐसा करारा जवाब मिला था कि पाकिस्तान अपने सैनिकों के लाशों तक को पहचानने से इनकार कर दिए थे. अब पहलगाम में हुए हमले के बाद एख बार फिर से पाकिस्तान से टकराव का माहौल बनते दिख रहा है. सवाल ये है कि पाकिस्तान के साथ अगर झगड़ा शुरु भी होता है तो पाकिस्तान कितना दिन तक टिक पाएगा.
पैरामिलिट्री फौर्स की बात करें तो इसमें 25.27 लाख फोर्स
भारत ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में पूरी दुनिया का चौथी सबसे शक्तिशाली सेना है. लगभग 14.55 लाख सक्रीय सैनिक है और 11.55 लाख रिजर्व हैं. भारत के पास कुल 4,614 टैंक है. पैरामिलिट्री फौर्स की बात करें तो इसमें 25.27 लाख फोर्स हैं. जो अंदर व बाहर दोनों तरफ दुश्मनों से लड़ने में सक्षम हैं. पाकिस्तान की थलसेना भले ही कागज पर ताकतवार दिखती है पर सच में ऐसा है नहीं.
दोनों देश की बात अगर हम करेंगे तो भारत का थलसेना संसाधन तकनीकी व संख्याबल के के हिसाब से पाकिस्तान से काफी आगे है. पाकिस्तान का रक्षा बजट 6.3 बिलियन डॉलर का है वहीं भारत का रक्षा बजट 77.4 बिलियन डॉलर का है. जो की सीधा सीधा 10 गुणा कम है.
1971 के युद्ध में पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया
भारत की नवसेना को ब्लू-वॉटर नेवी कहा जाता है. यहां कुल 294 नौसैनिक प्लेटफार्म है. वहीं पाकिस्तानी नौसेना ग्रीन वाटर नेवी है, इनके पास कुल 114 नौसैनिक जहाज, 8 पनडुब्बियां, 9 फ्रिगेट, और 85 एयरक्राफ्ट है. पाकिस्तान अपनी सेना को आधुनिक बना रहा है इसके लिए वे तुर्की व चीन से सहायता भी ले रहे हैं. 1971 के युद्ध में भारत के नवसेना ने कराची बंदरगाह पर पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया था.
तकनीकी श्रेष्ठता व संख्यात्मक बल में भी बढ़त
भारतीय वायुसेना के पास 600 फाइटर जेट, 899 हेलीकॉप्टर व अत्याधुनिक एयर डिफेंस मिलाकर 2229 एयरक्राफ्ट हैं. भारत का एयर फोर्स पूरी दुनिया में चौथा स्थान रखता है. वहीं पाकिस्तान की बात करें तो यहां कुल 1434 एयरक्राफ्ट है, जिसमें 387 फाइटर जेट व 57 अटैक हेलीकॉप्टर शामिल है. इससे आप साफ देख सकते हैं कि भारत के पास पाकिस्तान के मुकाबले अधिक तकनीकी श्रेष्ठता व संख्यात्मक बल में भी बढ़त वाली वायुसेनाएँ हैं, इससे भारत को अधिक एज मिल सकता है.
भारत की जीडीपी पाकिस्तान के मुकाबले 10 गुणा ज्यादा
दोनों देशों के परमाणु शक्ति की बात करें तो पाकिस्तान के पास 150 से 170 परमाणु हथियार हैं वहीं भारत के पास 120 से 130 है. वहीं आर्थिक स्थिति की बात करें तो भारत की जीडीपी पाकिस्तान के मुकाबले 10 गुणा ज्यादा है, पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था उसे लंबी लड़ाई की इजाजत बिल्कुल भी नहीं देंगी. वहीं भारत के साथ दुनिया के तमाम देश भी है. हालांकि बाहरी देशों के हस्तक्षेप की संभावना कम ही है.
कितने दिन तक टिक पाएगा पाकिस्तान?
पाकिस्तान के पास सैन्य शक्ति भी काफी कम है बता दें कि 1971 के लड़ाई में जब पाकिस्तान से वार शुरु हुआ था तो भारत ने पुर्वी व पश्चिमी दोनों तरफ से एक साथ हमला करवाया. इसी से परेशान होकर पाकिस्तान ने मात्र 13 दिन में खुद को सेरेंडर कर दिया था और पाकिस्तान के दो टुकड़े भी कर दिए थे. एक्सपर्टों का कहना है कि एक- दो सप्ताह के युद्ध में पाकिस्तान पूरी तरह से बर्वाद हो सकता है.