न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: शहर में मोबाइल चोर सक्रिय हैं, राजधानी रांची में रामनवमी के मौके पर मोबाइल चोर सक्रिय हुआ हैं. रांची के कोतवाली, लोअर बाजार,डेली मार्केट,सहित कई थाना क्षेत्रों से सैकड़ों मोबाइल चोरी की घटना सामने आई हैैं. जिसके बाद मोबाइल चोर गिरोह की शिकायत लेकर लोग थाना पहुंच रहे हैं.
बता दें कि रामनवमी जुलूस देखने पहुंचे लोगों के पलक झपकते ही मोबाइल की चोरी हो गई. वहीं, मोबाइल के साथ पर्स चोरी भी हुई हैं. जिसकी शिकायत लोगों द्वारा थाने में की गई हैं. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं, इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया हैं.