झारखंड » लातेहारPosted at: फरवरी 24, 2025 लातेहार जिले के बारियातु प्रखंड स्तिथ फुलबसिया रेलवे कोयला साइडिंग में हाइवा से दबकर युवक की हुई मौत
सड़क जाम, ट्रांसपोटिंग ठप
न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिले के बारियातु प्रखंड स्तिथ फुलबसिया रेलवे कोयला साइडिंग में एक अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई . घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वकील गंझु उर्फ विनोद 41वर्ष पिता स्व दशय गंझु फुलबसिया थाना बारियातु निवासी शौच के लिए रेलवे साइडिंग की ओर जा रहा था .इसी दौरान एक अनियंत्रित हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया .जिससे उसकी मौत हो गयी .घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ फुलबसिया रेलवे साइडिंग मार्ग को जाम कर दिया .जिससे सीसीएल का ट्रांसपोटिंग कार्य ठप हो गया .और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी .ग्रामीण परिजनों के लिए 20 लाख रुपए मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे थे .वही घटना कि सूचना पाकर बालूमाथ एवं बारियातु पुलिस मौके पर पहुंच कर जाम को हटाने का प्रयास कर रही थी .मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाउ सदस्य था .वउसकी दो पुत्र एवं दो पुत्री है.