प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: सोमवार क़ो प्रखंड के छेचा, चपरी, अमाही, बेहराटाड़ समेत विभिन्न स्थानों में धूम धाम के साथ माता सबरी की पुजा आयोजित की गई. प्रखंड के चपरी में अखिल भारतीय भूईया समाज के द्वारा माता सबरी की पुजा का आयोजन पुरे विधि विधान से आयोजित की गई. पुजा कार्यक्रम में स्थानीय जिला परिषद संतोषी शेखर के साथ विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रवींद्र राम समेत विभिन्न लोगों शामिल हुए. चपरी में अखिल भारतीय भूईया समाज के द्वारा अतिथि क़ो सम्मानित करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वही दूसरी ओर अमाही, चपरी समेत अन्य स्थानों में पुजा अर्चना के साथ भंडारा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सतोषी शेखर नें कहा की भगवान राम की कहानी और रामायण का सार माता शबरी के बिना बिल्कुल अधूरा है. माता शबरी की भक्ति को पूर्ण करने के लिए भगवान राम ने उनके जूठे बेर खाये थे जिसके जरिये भगवान राम नें भक्ति के संदेश के साथ जात धर्म छुआ छुत के भ्र्म क़ो दूर करने का काम किया था जिसे हम सब क़ो भी अपना चाहिए. इस दौरान मौके पर अवधेश मेहरा, हुलास सिंह, कैलाश राम, संतोष राम, विजय राम, सिबल राम, समेत काफ़ी सख्या में ग्रामीण मौजूद थे.