न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग चौरंगी मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बहरागोड़ा कालियाडिंगा गांव निवासी संजय गोप उर्फ हागरू गोप 27 की मौत हो गई. दुर्घटना उस समय हुई जब संजय उर्फ हागरू ने अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाकर मेरुघाटी से लौट रहा था. रास्ते में टोटो असंतुलित होकर पलट गया, जिससे संजय गोप उर्फ हागरू गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा संजय गोप उर्फ हागरू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे पीआरएम मेडिकल कॉलेज, बरीपदा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक के परिवार में छाया मातम:
संजय गोप उर्फ हागरू गोप की पत्नी रानी गोप 20और डेढ़ वर्षीया बेटी रूबी गोप इस घटना के बाद बेसुध हैं. ससुराल जमशेदपुर के गोविंदपुर में है. दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. मृतक पोल्ट्री फार्म में कार्यरत था. घर में उसकी मां और एक छोटा भाई भी हैं.
नववर्ष का जश्न मातम छाया:
मृतक और उसके चार दोस्त पिकनिक मनाने मेरुघाटी गए थे. लौटते वक्त चौरंगी मोड़ पर टोटो पलटने से यह हादसा हुआ. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. गमगीन माहौल में हागरू का अंतिम संस्कार किया गया.