झारखंड » लातेहारPosted at: जून 28, 2024 चंदवा में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्कः- रांची-डाल्टेनगंज मुख्य मार्ग पर ब्रह्मणी के समीप अनियंत्रित होकर अफजल खान (55) पिता नेजाम खान (सासंग, पतरातू, लातेहार) बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके सिर में गंभीर चोट आने से काफी रक्तस्त्राव होने लगा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ नीलिमा कुमारी की देखरेख में उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु रिम्स रांची भेज दिया गया, जहां रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है अफजल अपने बाइक द्वारा रांची से अपने घर सासंग पतरातू के लिए निकले थे. इसी क्रम में चंदवा थाना क्षेत्र के ब्रह्मणी के समीप असंतुलित होकर वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.