प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर चल रही तैयारियों के अंतर्गत बुधवार को केंद्रीय विद्यालय आयुक्त डी.पी. पटेल ने अस्थाई संचालन के लिए तैयार किए गए एटीपी स्कूल परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ नोडल अधिकारी सह सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता विकास शुक्ला, प्रिंसिपल शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर भी उपस्थित थीं.
आयुक्त ने विद्यालय के लिए तैयार किए गए कक्षों, शौचालय, फायर सेफ्टी ऑफिस सहित अन्य बिंदुओं की गहन जांच की और संतुष्टि व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बरवाडीह में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हर हाल में इस वर्ष से शुरू किया जाएगा और इसे लेकर पीएमओ कार्यालय भी गंभीर है तथा लगातार इसकी समीक्षा कर रहा है. एटीपी भवन सभी आवश्यक मानकों पर खरा उतर रहा है, जिसकी जांच रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी. स्वीकृति प्राप्त होते ही एक माह के भीतर विद्यालय का संचालन शुरू कर दिया जाएगा, जहां इस सत्र का ऑफलाइन नामांकन होगा.
आयुक्त ने स्थायी केंद्रीय विद्यालय भवन के लिए चिन्हित की गई भूमि का भी निरीक्षण किया. इस दौरान विकास शुक्ला ने बताया कि रेलवे विद्यालय खोलने को लेकर पूरी तरह गंभीर है और युद्धस्तर पर कार्य करते हुए अस्थायी भवन को तैयार कर दिया गया है. सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होते ही एक से दो माह में विद्यालय का शुभारंभ हो जाएगा.
जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय अभिभावक इस विद्यालय के खुलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. आयुक्त के नेतृत्व में किया गया निरीक्षण सकारात्मक रहा, जिससे उम्मीद है कि शीघ्र ही विद्यालय की शुरुआत होगी. विद्यालय के खुल जाने से यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए अब अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. निरीक्षण के समय एईएन मनोहर लाल, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता आसिफ इकबाल, निश्चिल मिंज सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.