राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: स्थानीय पथ निर्माण विश्रामागार परिसर में भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने की. बैठक में प्रभारी के रूप में आये राकेश कुमार दुबे मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री दीपक कुमार निषाद ने की. सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि व दिप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि भाजपा एक सांगठनिक पार्टी है. पार्टी के नीति व सिद्धान्तों को लेकर हमसबो को आगे चलना है. पार्टी में मिला हर दायित्व व पद बड़ा होता है. जिसका निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए. उन्होने सभी कार्यकर्ताओ को पार्टी के प्रति वफ़ादार होने की भी बात कही. प्रभारी राकेश कुमार दुबे ने मंडल अध्यक्ष पद के नामांकन को लेकर विस्तृत जानकारी दी. इसके उपरांत प्रखंड के पांच सक्रिय सदस्यों ने अपने-अपने आवेदन देकर मंडल अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश की. इनमें मंडल उपाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष आदर्श रविराज, पूर्व मंडल महामंत्री श्रवण प्रसाद, बारी पंचायत अध्यक्ष संजय प्रसाद साहू, एवं हीरामणि देवी व ओबीसी मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण साहू शामिल थे. इसके उपरांत इन सभी सदस्यों के बीच आपसी समन्वय व राजशुमारी के उपरांत मंडल उपाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के नाम पर सहमति होने की चर्चा देखी गई. राकेश कुमार दुबे ने बताया कि आवेदनकर्ताओं की सूची प्रदेश कमेटी को भेजी जाएगी, जिसके बाद ही मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा आदर्श रविराज ने की.
पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
बैठक के उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा लोकसभा आयोजित गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 28 आमलोगों की मौत पर दो मिनट का मौत धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके पर वरिष्ठ देवमोहन सिंह, कुलामन साहू, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, शंकर साहू, मीनाक्षी देवी, मंडल महामंत्री शिवकेश्वर यादव, विनय वर्मा उर्फ रिकी, राजन भगत, सकिन्द्र मुंडा, बीरेंद्र लोहरा, रिकेश्वर यादव, शंकर मुंडा, रामकिशुन गंझू, बबन मुंडा, राजेश यादव, अनिल यादव, विजय साव, मनोज पाठक समेत कई भाजपाई मौजूद थे.