झारखंड » लातेहारPosted at: अप्रैल 26, 2025 बरवाडीह मे चेकिंग अभियान मे पकड़े गए दो दर्जन मोटरसाइकिल

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: आमजनों की जीवन रक्षा को लेकर बरवाडीह पुलिस जागरूकता अभियान तेजी से चला रही है.सड़क सुरक्षा के साथ-साथ हेलमेट का इस्तेमाल करने को लेकर बरवाडीह पुलिस आमलोगों को जागरूक कर रही है.जिसे लेकर बरवाडीह थाना गेट के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया.वहीं उल्लंघन करनेवाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है.इसी कड़ी में शनिवार को बरवाडीह के थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार के नेतृत्व में एसआई उपेन्द्र सिंह की मौजूदगी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.करीब दो घंटे तक चले वाहन चेकिंग अभियान में दो दर्जन के आसपास दो पहिया वाहन पकड़ा गया.जांच के दौरान वैसे लोगों का दोपहिया वाहन पकड़ कर जुर्माना की कार्रवाई करने को लेकर जिला परिवहन विभाग को पत्र अग्रसारित किया गया.वही इस सम्बंध में एसआई उपेन्द्र सिंह ने कहा है कि क्षेत्र में क्राइम को कंट्रोल रखने के लिए वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. इस तरह के अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाया जाता है. वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बाइक पकड़ कर थाना लाया गया.वही इस सम्बंध में थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने कहा कि बिना हेल्मेट व बिना कागजात के चलने वाले चालकों को रोका गया. बिना हेल्मेट के वाहन का परिचालन कर रहे लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा हेतु हेल्मेट का अवश्य प्रयोग का निर्देश दिया गया.