न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पिछले कुछ महीनों से देशभर में युवाओं के बीच अचानक हार्ट अटैक के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं. हाल ही में गुजरात के जामनगर जिले से एक और ऐसा ही दुखद मामला सामने आया है, जहां पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे 24 वर्षीय युवक की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी हैं.
रनिंग के दौरान आया हार्ट अटैक
यह घटना जामनगर के लालपुर तालुका के मोटा भरूडिया गांव की है, जहां हेमंत भाई जोगल नामक युवक रोजाना की तरह अपने दोस्तों के साथ पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए रनिंग प्रैक्टिस कर रहा था. इसी बीच अचानक दौड़ते समय वह लड़खड़ाया और ज़मीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद दोस्तों ने तुरंत उसे उठाने और अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन जामनगर के GG Hospital पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया और प्राथमिक जांच में पता चला कि हेमंत की मौत हार्ट अटैक से हुई थी.
युवाओं में बढ़ रहा हार्ट अटैक का मामला
पिछले कुछ समय से युवाओं में अचानक हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश में एक छात्र की कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के दौरान और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नौ साल की बच्ची की स्कूल में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो चुकी हैं. विशेषज्ञों का यह कहना है कि अस्वस्थ जीवनशैली, तनाव, अनियमित खानपान, धूम्रपान और शराब का सेवन जैसे कारक युवाओं में दिल की बीमारियों को जन्म दे रहे हैं.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, युवाओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत हैं. नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार, तनाव प्रबंधन और शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान देना आवश्यक हो गया हैं. यह घटनाएं इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आधुनिक जीवनशैली से जुड़े जोखिमों को अनदेखा करना अब संभव नहीं हैं.