सोहराब आलम/न्यूज11 भारत
मोतिहारी/डेस्कः मोतिहारी, 24 अप्रैल 2025 नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मुहल्ले में गुरुवार शाम एक 20 वर्षीय युवक गोलू कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक गोलू कुमार, बेलीसराय का निवासी था. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. घटना को लेकर मृतक के ममेरे भाई संजू ने बताया कि गोलू का कुछ दिन पूर्व अगरवा मुहल्ले के विशाल नामक युवक से विवाद हुआ था. बुधवार रात को दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी, जिसके बाद विशाल ने धमकी दी थी कि अगर अगरवा में दिखा तो हत्या कर देंगे. गुरुवार शाम गोलू जैसे ही अगरवा की ओर गया, तो बाइक सवार चार युवकों ने उसका पीछा किया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी फरार हो गए. घायल गोलू काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा. एक स्थानीय लड़की की नजर पड़ी, तो उसे तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए और वहां हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति को देखते हुए अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सदर एएसपी शिवम धाकर खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं और परिजनों को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.