12 साल के अभिमन्यु मिश्रा दुनिया के युवा ग्रैंडमास्टर बन गए. न्यू जर्सी में रहने वाले भारत के अभिमन्यु ने रूस के सर्गेई कर्जाकिन (12 साल, 7 महीने, 2002) का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अभिमन्यु ने बुधवार बुडापेस्ट में भारत के ग्रैंडमास्टर लियोन को हराकर यह खिताब अपने नाम किया. बता दें कि अभिमन्यु 12 साल, 4 महीने, 25 दिन के हैं.
अभिमन्यु ने कहा कि लियोन के खिलाफ मैच मुश्किल था, लेकिन उसकी ओर से एक गलती और मैंने मील का पत्थर पार कर लिया. मैं इस उपलब्धि को हासिल करके राहत और खुशी दोनों महसूस कर रहा हूं. इससे पहले जब नवंबर 2019 में अभिमन्यु ने 10 साल की उम्र में युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर बने थे. बता दें कि अभिमन्यु मिश्रा के पिता अमेरिका के न्यू जर्सी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने ही अपने बेटे को यूरोप जाकर ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट में खेलने के लिए बड़ा फैसला लिया था, जिसका असर ये हुआ कि अभिमन्यु चेस इतिहास के सबसे युवा ग्रैंड मास्टर बन गए.
उनके पिता हेमंत ने कहा कि हम जानते थे कि ये हमारे लिए बड़े मौके की तरह होगा. हम बैक टू बैक टूर्नामेंट खेलने अप्रैल के पहले हफ्ते में बुडापेस्ट पहुंचे थे. ये मेरा और मेरी पत्नी स्वाति का सपना था कि हमारा बेटा अभिमन्यु सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बने. आज ये सपना साकार हुआ. हम अपनी खुशी को बयां नहीं कर सकते हैं.