देश-विदेशPosted at: सितम्बर 22, 2024 मां की गाली देना दोस्त को पड़ा महंगा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बिहार के पटना में एक दोस्त ने अपने दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी युवक इस बात से नाराज था कि उसके दोस्त ने उसकी मां को गाली दी थी और उसका गुस्सा इतना बढ़ गया कि युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. घटना शास्त्री नगर थाना इलाके की है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले चार दोस्त एक जगह इकट्ठा हुए थे. इस दौरान जुगनू उर्फ पलटन ने किसी बात को लेकर रवि की मां को गाली दे दी. इससे नाराज रवि ने लाठी और बांस से पीट-पीटकर जुगनू की हत्या कर दी. वही घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी युवक रवि को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है.