प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग के द्वारा पूरे जिले भर में स्कूली सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. जिला संयोजक बाबूलाल मेहता ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता मूल मंत्र पर कार्य करती है प्रवेश परीक्षा परिणाम पाठ्यक्रम ठीक करने का कार्य करती है. यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो छात्रों की समस्याओं के निवारण के लिए एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है, विद्यार्थी परिषद के अनुसार छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है. विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का है स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है. सदस्यता अभियान के निमित जिला सह सदस्यता प्रभारी यशवंत कुमार,नगर सदस्यता प्रभारी नगर मंत्री रुद्र राज,नगर सह सदस्यता प्रभारी विवेक यादव को बनाया गया है. नवलेश सिंह ने कहा कि इस वर्ष 25 जुलाई से 10 अगस्त तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्कूली सदस्यता अभियान चलने वाला है .इसके लिए कार्यकर्ताओं का कार्यशाला कर प्रशिक्षण दिया गया की अधिक से अधिक छात्रों तक हम पहुंचे छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक सदस्य बनाएं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवलेश सिंह,जिला संयोजक बाबूलाल मेहता, विभाग संगठन मंत्री विक्रम राठौर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज प्रिंस ,नगर मंत्री रुद्र राज,सह मंत्री, यशवत कुमार,प्रभात कुमार,अनुज कुमार ,विवेक यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.