प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: शहर में एक ऐसी घटना घटी है, जिसपर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है क्योंकि मामला जिले के एक वरीय प्रशासनिक अधिकारी से जुड़ा हैं. यह ऐसी घटना है, जिसमें अबतक जो रूख रहा है, वह न केवल संदेह पैदा कर रहा है बल्कि कई सारे सवाल अपने पीछे खड़ा कर जा रहा हैं. हाईप्रोफाइल यह घटना झील मार्ग स्थित वरीय अधिकारी सदर एसडीओ के सरकारी बंगले के बंद कमरे में घटी है, जिसमें गुरुवार की सुबह 7.20 बजे रहस्यमयी आग की चपेट में आकर अधिकारी सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी बुरी तरह से झुलस गई.अधिकारी भी आंशिक रूप से इस आग की चपेट में आ गए. वे उतना नहीं जले है, जितना उनकी पत्नी जलकर क्रिटिकल स्थिति में पहुंच गई हैं. बताया जा रहा है कि सुबह वह जलते हुई अवस्था में कमरे से निकलकर दौड़ी, पीछे भागते हुए आए उनके पति अशोक कुमार को बचाते हुए देखा गया, जिसमें उनका हाथ जला. ऐसे में चर्चा बुरी तरह से जली पत्नी का तारपीन, आग और जलाये जाने को लेकर चींखने को लेकर हो रही हैं. वैसे अधिकारी के जाननेवालों का तर्क है कि उनकी पत्नी ने किसी विवाद में खुद को जला लिया.
बहरहाल घटना के बाद आनन फानन में 70 फीसदी जली अपनी पत्नी को लेकर वे आरोग्यम हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उनकी दशा को देखकर तत्काल कुछ इलाज कर उन्हें रेफर कर दिया गया. इसके बाद महिला को बोकारो बीजीएस अस्पताल ले जाया गया है, जहां सूचना है कि महिला सुनीता देवी को तो भर्ती करा दिया गया है, साथ ही अधिकारी पति भी वहीं भर्ती हो गए हैं. शहर में घटी यह बड़ी घटना थी पर स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगना सवालों के घेरे में हैं. सवाल आग लगी या लगायी गयी थी. मामला थाने तक नहीं पहुंचा या फिर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर पहुंचने नहीं दिया गया? कहा तो यह जा रहा है कि अधिकारी पति का अपनी पत्नी से काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था, जिसमें मामला थाने न्यायालय तक ले जाने की बात भी जोर पकड़ रही थी, ऐसे में यह घटना घट गयी. इसपर से पर्दा अगले 24 घंटों में हट ही जायेगा, जब बुरी तरह से जली महिला के मायकेवाले अपना मुंह खोलेंगे या फिर पीड़िता का बयान होगा. विदित हो कि सदर एसडीओ अशोक कुमार मूल रूप से सिमरिया, चतरा के रहनेवाले हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें बेरमो भेजा गया था. जहां से दुबारा उन्होंने यहां योगदान दिया था. मामले में एसपी अरविंद कुमार सिंह कहते है किं यह सही है कि सदर एसडीओ की पत्नी जल गई है पर कितना जली है यह उन्हें पता नहीं. बताया कि वे हजारीबाग से बाहर है और बोकारो से लौट रहे हैं. कहा कि क्या घटना घटी, कैसे जली यह जांच का विषय हैं.