छापेमारी और पुछताछ के बाद हजारीबाग एसडीओ और अंचलाधिकारी मनोज कुमार को पीआर बॉन्ड पर छोड़ा गया
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एसीबी ने छापेमारी और पुछताछ के बाद हजारीबाग एसडीओ और अंचलाधिकारी मनोज कुमार को छोड़ दिया है. दोनों को पीआर बॉन्ड पर छोड़ा गया है. बता दें कि बुधवार को एसीबी की टीम ने की थी छोपेमारी, छापेमारी के दौरान दोनों पदाधिकारियों को डीटेन किया गया था. आज भी दोनों को लेकर एसीबी के द्वारा छापेमारी की गई थी.
बड़गाईं अंचल जमीन से जुड़े मामले में एसीबी की छापेमारी खत्म हुई. छापेमारी के क्रम में हजारीबाग के सदर एसडीओ शैलेश कुमार के ठिकाने से जमीन संबंधी 11 डिड बरामद किए गए हैं. उनके गिरिडीह आवास से ACB ने 18 लाख नगद बरामद किया है. वहीं उनके धनबाद आवास से लगभग चार लाख नगद जब्त किया गया है. इस रेड में 11 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और एक टैब भी बरामद किया गया है. बता दें कि 11 और 12 सितंबर को एसीबी की 6 टीमों ने बड़गाईं अंचल जमीन से जुड़े मामले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी.
सीओ मनोज कुमार के ठिकानों से मिले जमीन से संबंधित कागजात
दूसरी ओर नोवामुंडी के सीओ मनोज कुमार के ठिकानों से धनबाद जिले में चार डिसमिल जमीन से संबंधित कागजात, 6 डिसमिल जमीन का अन्य दस्तावेज व रांची में एक करोड़ का एक डुप्लेक्स से जुड़ा दस्तावेज बरामद हुआ है. वहीं बैंक पासबुक और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.