विवादास्पद खाता नंबर 119 के स्वामित्व की जांच करने के लिए गठित एसआईटी संयुक्त सचिव अंजनी कुमार मिश्र के नेतृत्व में हेहल अंचल के कागजातों की जांच के लिए पहुंची. बंद कमरे में कई घंटों तक 3 थाना से संबंधित थाना प्रभारियों के साथ पूछताछ हुई. यह सवाल भी पूछा गया कि विवादास्पद जमीन पर धारा 144 लगी थी तो फिर वहां पर निर्माण कार्य कैसे और किसके आदेश से चालू हो रहा है. एसआईटी प्रमुख अंजनी कुमार मिश्र ने थाना प्रभारियों को नए सिरे से सीमांकन का निर्देश दिया है और कहा है कि दावे के मुताबिक जमीन के दावेदारों के सामने जमीन की मापी कराकर एसआईटी को इनफॉर्म किया जाए, इस जांच के दौरान दावेदार अनीता शर्मा और दूसरे पक्ष के दावेदार भी मौजूद थे. दोनों ने अपनी-अपनी दावेदारी पुनः एसआईटी प्रमुख के सामने रखी.
News11 भारत ने प्रमुखता से इस खबर को प्रसारित किया
News11 भारत ने प्रमुखता से इस खबर को प्रसारित किया.उसके बाद भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की हेहल अंचल के सीओ, दिलीप कुमार इस जांच के मौके पर अपने कक्ष में मौजूद थे. एसआईटी प्रमुख अंजनी कुमार मिश्र ने कहा है कि जमीन पर यथास्थिति यानी स्टेटस को मेंटेन होना बहुत जरूरी है.
अगर स्टेटस को मेंटेन करने की बात है तो फिर विवादास्पद जमीन पर निर्माण कार्य क्यों चल रहा है और इसकी इजाजत से चल रहा है,सवाल पूछे जाने पर एसआईटी प्रमुख ने थाना प्रभारियों से इस संबंध में सवाल पूछा और कहा सिर्फ विवादास्पद जमीन पर ही यथास्थिति का मामला है. गैर विवादास्पद जमीन पर काम चल रहा है, तो इस पर एसआईटी को कोई आपत्ति नहीं हो सकती. बहरहाल एसआईटी प्रमुख ने कहा है कि जांच पूरी बारीकी से की जाएगी. किसी भी प्रकार की जल्दबाजी से काम नहीं लिया जाएगा जितने भी दावेदार हैं वह अपना अपना पक्ष सबूत और दस्तावेज समय लेकर एसआईटी के सामने उपस्थित हो, अभी एसआईटी कई बार और अंचल कार्यालय में जांच के लिए आएगी, उस समय दावेदार अपना अपना दावा और दस्तावेज लेकर अंचल कार्यालय आ सकते हैं.