न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शौक बड़ी चीज होती है, ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी बच्चे को मच्छर मारने और उनका पूरा रिकॉर्ड रखने का शौक हो? जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची अपने बेहद यूनिक हॉबी के चलते चर्चा का विषय बन चुकी हैं. बात हो रही है उस वायरल वीडियो की जिसे इंस्टाग्राम पर @akansha_rawat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया हैं.
क्या है उस वीडियो में?
वीडियो में एक बच्ची नजर आ रही है, जिसके पास एक नोटबुक है लेकिन ये कोई आम डायरी नहीं है बल्कि इसमें चिपके है मरे हुए मच्छर, वो भी पूरे बायोडाटा के साथ.वीडियो में दिख रही बच्ची का शौक है मच्छर मारना और फिर उनका रिकॉर्ड बनाना. वो हर मच्छर को मारने के बाद उसकी डेट ऑफ डेथ, टाइम और प्लेस ऑफ एक्सेक्यूशन को अपनी नोटबुक में बाकायदा दर्ज करती हैं. इतना ही नहीं हर मच्छर को इंसानों जैसे नाम भी दिए गए है- जैसे राकेश, मुकेश, सुरेश आदि.
उस बच्ची को नोटबुक को देखेंगे तो लगेगा जैसे किसी क्राइम इन्वेस्टीगेशन फाइल की तरह उसने एक-एक मच्छर को सजा दी हो. हजारों लाइक्स और व्यूज पा चुके इस वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स भी काफी फनी हैं.
देखें Viral Video: