न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देख रहे है तो अब आपके पास सुनहरा मौका हैं. बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में हैं. आवेदन करने का आखिरी तारीख 18 अप्रैल हैं. इस भर्ती में कुल 19, 838 पदों पर बंपर बहाली निकाली गई हैं. 12वीं पास उम्मीदवार भी इस पद पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए. जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छूट हैं.
आवेदन शुल्क
इस पद पर SC/ST/महिला/थर्ड जेंडर वर्ग के लोगों को 180 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं अन्य सभी श्रेणी के लोगों को 676 रुपए का आवेदन भुगतान देना होगा.
किस वर्ग में कितने पद?
जनरल वर्ग (Unreserved): 7,935 पद
EWS: 1,983 पद
SC: 3,174 पद
ST: 199 पद
EBC: 3,571 पद
BC: 2,381 पद
BC महिला: 595 पद
महिलाओं के लिए कुल आरक्षित पद: 6,717 पद
स्वतंत्रता सेनानी कोटा: 397