न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारतीय रेलवे ने समय समय पर अपने उपर सकारात्मक व यात्रियों के हित में बदलाव करता रहा है. समय-समय पर आधुनिक सुविधा मुहैया करवाई जाती रही है. आरामदायक कुर्सियां, मोबाइल फोन चार्जिंग से लेकर लैंप जैसी सुविधाएँ मुहैया करवाई जा चुकी है. रेल की विकसित होने से अब तक ये सुविधा रुकी नही है. अब यात्रियों के लिए नई खबर ये है कि उन्हे चलती रेलवे में मोबाईल फोन चार्जिंग की सुविधा मिलने वाली है. हालाकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि कब तक इसे चालू किया जाएगा पर सेंट्रल रेलवे ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम लगाया है. अधिकारी ने ये जानकारी दी है कि एटीएम एक नीजि बैंक के द्नारा लगाया गया है. इसे दैनिक एक्सप्रेस सेवा की वातानुकुलित चेयर कार कोच में लगाया गया है.
मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी स्वनील नीला ने कहा कि पंचवटी एक्सप्रेस में प्रायोगिक अधार पर एटीएम स्थापित किया गया है. रेलवे अधिकारी ने कहा एटीएम कोच के पिछले हिस्से मे एक क्यूबिकल में लगाया गया है. यहां पहले अस्थाई पेंट्री थी. ट्रेन के चलने के दौरान सुरक्षा के लिए शटर दरवाजा भी लगाया गया है.
बता दें कि पंचवटी एक्सप्रेस मुंबई के सीएसटी व नासिक जिले के मनमाड जंक्शन के बीच चलती है. ट्रेन एक तरफ की रास्ता 4 घंटे 35 मिनट में पुरी करती है.