झारखंडPosted at: फरवरी 18, 2025 नाबालिग साली से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी जीजा को 20 साल की सजा, पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने सुनाया फैसला

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नाबालिग साली से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी जीजा अनिल एक्का को 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है. पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने ये सजा सुनाई है. नाबालिग पीड़िता 6 बहनों में सबसे छोटी है. वहीं आरोपी पीड़िता की सबसे बड़ी बहन के पति है. प्राथमिकी के मुताबिक 28 जून को आरोपी नाबालिग को नामांकन कराने के लिए स्कूल लेकर गया था. जिसके बाद वह नाबालिग को अपने घर ले गया था.
उस दौरान घर में कोई नहीं था और आरोपी जीजा नशे में था. इसलिए नाबालिग डर कर अपने घर जाने की जिद करने लगी थी. जिसके बाद आरोपी नाबालिग को बाइक से लेकर घर जाने लगा था. आधे रास्ते में बाईक खराब होने की बात बोलकर नाबालिग को पैदल ही खेत के रास्ते घर ले जाने लगा. उसी दौरान बीच रास्ते में सुनसान जगह देखकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद डरी-सहमी बच्ची भागकर अपनी बुआ के घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद परिजन ने चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.