क्राइमPosted at: फरवरी 28, 2025 हत्या के मामले मेंआरोपी रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी को मिली बेल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हत्या के आरोपी रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी को बेल मिली हैं. अपर न्यायुक्त योगेश कुमार की कोर्ट ने बेल दी हैं. हत्या का मामला बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु की है. जो 10 अगस्त 2020 की है. मृतक कुंदन सिंह अपनी बहन के मार्बल दुकान पर बैठकर बातचित कर रहे थे. तभी दो लड़का पहुंचे और कुंदन पर दो गोली मार दी थी. घायल अवस्था में कुंदन को रिम्स में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के द्वारा उसकी मौत हो गई थी.घटना को लेकर मृतक की बहन के बयान पर लालपुर थाना में राज वर्मा और एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.