क्राइमPosted at: फरवरी 28, 2025 कोतवाली थाने का दारोगा चढ़ा एसीबी के हत्थे, 5 हजार का रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची कोतवाली थाने का दारोगा एसीबी के हत्थे चढ़ा है. दारोगा को एसीबी की टीम ने 5 हजार का रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. ऋषिकांत नामक दारोगा को शिकायत के बाद एसीबी ने ट्रैप किया. महिला थाने परिसर में रिश्वत ले रहा था दारोगा.
दरोगा ने आई फोन छोड़ने के नाम पर पांच हजार रुपया की डिमांड की थी, जिसके बाद मामले को लेकर ओम शंकर गुप्ता ने ACB से शिकायत की और फिर ACB ने आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है. शिकायतकर्ता को पिछले दिनों आर्म्स एक्ट के तहद गिरफ्तार किया गया था. उसी वक्त आईफोन जप्त किया गया था. इसी आई फोन को छोड़ने को लेकर पांच हजार रुपया की मांग की गई थी. फिलहाल आरोपी ऋषिकांत से एसीबी द्वारा पूछताछ की जा रही है.