क्राइमPosted at: जुलाई 23, 2024 इसके चेहरे पर तेजाब डालना है, सिरफिरे ने इंस्टा में लड़की का फोटो भेज दोस्त को दे रहा था Acid Attack का कॉन्ट्रैक्ट
ये लड़की हमसे बात नहीं करती इसका चेहरा बिगाड़ दो, जो पैसा लगेगा देंगे, चैट हुआ वायरल
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के आगरा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक लड़की के चेहरे पर तेजाब डालने को लेकर ऑनलाइन ठेका दिया गया है. यह ठेका सिरफिरे आशिक के द्वारा इंस्टाग्राम पर दिया गया था. दोस्त लड़की के चेहरे पर तेजाब डालने के लिए राजी भी हो गया. खैरियत रहा कि समय रहते पुलिस ने दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद लड़की के परिजनों ने राहत की सांस ली. बता दें कि युवती आगरा के सदर इलाके की रहने वाली है जो फिलहाल बीएससी मे पढ़ाई करती है. लड़की की शादी तय हो चुकी है. इसी से सिरफिरे हिमांशु लड़की को डराने धमकाने लगा था. हिमांशु को लगातार लड़की को इग्नोर कर रही थी. इसी से परेशान हो कर आरोपी ने इंस्टाग्राम में अपने दोस्तों को लड़की का फोटो भेज कर चेहरे पर तेजाब डालने की बात कही. हिमांशु ने इंस्टाग्राम में अपने अपने दोस्त को लड़की का फोटो भेज उससे कहा कि ये लड़की हमसे बात नहीं करती है इसका चेहरा तेजाब डालकर बिगाड़ दो. इसके लिए पैसे भी दिए जाने की बात कही है. फिर उसका दोस्त हिमांशु के साथ हुई चैट का स्क्रीन शॉट लड़की को भेज उसे ब्लैकमेल करने लगा. इससे लड़की और उसके घरवाले दहशत में आ गए. सबकुछ उसने अपने परिवार वालों को बताया. परिवार वालों ने तुरंत इसको लेकर थाने में शिकायत की तत्काल पुलिस ने छानबीन कर आरोपी को पकड़ लिया है. हिमांशु और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, बता दें कि हिमांशु पर पहले से ही दुष्कर्म का मामला चल रहा है. हाल ही में वो जमानत में बाहर आया है. दोनों आरोपी ने पुलिस के सामने कान पकड़ कर माफी मांगी.