न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से आज सिदो कान्हु मुर्मु विश्वविद्यालय, दुमका के प्रभारी कुलपति प्रो० बिमल प्रसाद सिंह ने राज भवन में भेंट की तथा विश्वविद्यालय की अद्यतन शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान की.
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु व्यापक प्रयास करने हेतु कहा. उनके द्वारा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने, एकेडमिक कैलेंडर का पालन सुनिश्चित करने एवं सत्र को नियमितीकरण हेतु निदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसा शैक्षणिक वातावरण विकसित किया जाए, जो ज्ञान, नवाचार एवं शोध को प्रोत्साहित करे, जिससे विद्यार्थी न केवल अपने विषयों में दक्ष बनें, बल्कि समाज एवं राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान दें.