संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडु प्रखंड सभागार में शनिवार को राजस्व शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्व ( भू लगान ) भूमि से संबंधित विभिन्न प्रकार की त्रुटि को सुधार हेतु आवेदन लेकर उसका समाधान हेतु अग्रसारित किया गया. साथ में पीएम किसान एवम आय जाति आवासीय प्रमाण पत्र से संबंधित टेबल लगाया गया. वही शिविर में अंचल क्षेत्र के लोग आकर अपना अपना आवेदन दिए. खबर लिखे जाने तक 24 लोगो ने आवेदन दे चुके थे. अंचल अधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान ने बताया कि जिला से मिले निर्देश के अनुसार आमजन की जमीन संबंधित विभिन्न प्रकार की असुविधाओं को सुगमता पूर्वक पहुंचाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भूमि संबंधी त्रुटि यथा नाम में त्रुटि, प्लॉट खाता संख्या में त्रुटि, लगान न काट पाना,रकवा में त्रुटि, आय, जाती, आवासीय प्रमाण पत्र को यथा शीघ्र आसानी से समाधान हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के प्राप्त आवेदन को सुधार कर आवेदनों को यथा शीघ्र निष्पादित किया जाएगा.