न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को मतदान किया जा रहा है. चौथे चरण में देश के 17 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करते हुए उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे. चौथे चरण के मतदान में कुल 19 लाख मतदानकर्मी मतदान करवा रहें है. चौथे चरण में 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 17.7 करोड़ कुल मतदाताओं में 12.49 लाख मतदाता 85 वर्ष व उससे अधिक उम्र के है. इसके साथ ही 4438 स्टेटिक सर्विलांस टीम भी चुनाव क्षेत्र में मौजूद है. वहीं चुनाव पर निगरानी के लिए 4661 उड़नदस्ते और 364 ऑब्जर्वर भी ड्यूटी पर मौजूद है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के इस चौथे चरण में कई बड़ी हस्तियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. अभिनेता अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना के हैदराबाद में अपने मताधिकार प्रयोग किया. वे सुबह ही जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और कतार में लगकर अपना मतदान किया.
वहीं अभिनेता जूनियर NTR सुबह-सबुह अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचें. जूनियर NTR ने सपरिवार मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान भी दिखाया.
भारतीय जनता पार्टी से तेलंगाना के हैदराबाद से लोकसभा प्रत्याशी माधवी लता ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें कि हैदराबाद के मौजूदा सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ-साथ बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव से माधवी लता का मुकाबला है.