देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 01, 2024 अडानी स्पोर्ट्सलाइन अकादमी की टेनिस स्टार एंजेल का सीआईएससीई राष्ट्रीय खेलों के लिए चयन
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: अदाणी स्पोर्ट्सलाइन साबरमती रिवरफ्रंट स्पोर्ट्स पार्क में टेनिस अकादमी की युवा प्रशिक्षु एंजेल मोरेरा को सीआईएससीई राष्ट्रीय खेल 2024 में भाग लेने के लिए चुना गया है. वह इस आयोजन में लड़कियों की अंडर-19 श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करेंगी. राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के लिए एंजेल का चयन उनके उभरते टेनिस करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ है. यह वैश्विक मंच और उज्ज्वल भविष्य के लिए युवा भारतीय प्रतिभाओं को तैयार करने के लिए अकादमी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.