न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने बैंक लूटने की कोशिश की लेकिन उसके शातिर प्लान के बावजूद पुलिस ने उसे महज 2 घंटे में पकड़ लिया. युवक ने बैंक स्टाफ पर मिर्ची स्प्रे फेंकने को कोशिश की और कैश काउंटर की ओर बढ़ने का प्रयास किया लेकिन बैंक कर्मचारियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की और वह भाग निकला. बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे पकड़ लिया.
यह घटना पिपलानी इलाके में स्थित धनलक्ष्मी बैंक की हैं. शुक्रवार की दोपहर एक युवक मास्क पहनकर बैंक में आया और खाता खोलने की बात कही. जब बैंक स्टाफ ने उससे रेंट एग्रीमेंट के बारे में सवाल किए तो युवक कुछ देर में चला गया. शाम 4 बजे युवक ने फिर बैंक का रुख किया. इस बार उसने स्टाफ पर मिर्ची स्प्रे डालना शुरू कर दिया लेकिन जैसे ही बैंक कर्मचारी उसे पकड़ने दौड़े, वह भाग गया.
पुलिस ने 2 घंटे में पकड़ लिया आरोपी
बैंक मेनेजर ने तुरंत पिपलानी थाने को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने युवक की पहचान की और उसे पकड़ लिया. आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग की लत का शिकार था और 2 लाख रूपए हार चुका था. उसने कई बार उधार भी लिया था और अपनी कॉलेज की फीस तक गेम में खो दी थी. इसके बाद उसने बैंक लूटने का प्लान बनाया था. पुलिस ने आरोपी के पास से मिर्ची स्प्रे और बाइक जब्त कर ली हैं.