जहां जलापूर्ति होनी है, उसी क्षेत्र में हो जलमीनार का निर्माण.
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: हरमू कॉलोनी में जलमीनार का निर्माण किया जा रहा है, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. नागरिकों का विरोध भी तर्कसंगत है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इस मुद्दे पर प्रशासन को भी जन भावनाओं का ख्याल रखने की सलाह दी है.
सनाजे सेठ ने कहा कि हरमू कॉलोनी के लोग चाहते हैं कि यहां जलमिनर का निर्माण ना होकर, अन्य स्थान पर किया जाए. इसलिए जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस निर्माण को तुरंत रोका जाए. उन्होंने कहा कि हरमू स्थित लाल बहादुर शास्त्री मार्ग में यह एक मात्र मैदान है, जहां बच्चे खेलते हैं. शादी विवाह व अन्य सामाजिक आयोजन होते हैं. वैसे भी वहां पहले से हेल्थ सब सेंटर बनाने का प्रस्ताव है.
जलमीनार का निर्माण हिंदपीढ़ी के लोगों को पानी देने के लिए निर्माण किया जा रहा है. पानी की सप्लाई हिंदपीढ़ी में होनी है तो फिर इसका निर्माण भी हिंदपीडी में ही किया जाना चाहिए. हरमू में प्रशासन जबरन काम कर रही है, जो न्यायसंगत नहीं है. इस कार्य का विरोध करने पर प्रशासन वहां के बुजुर्ग, महिलाएं वहां के स्थानीय लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर रही है. जनभावनाओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. रक्षा राज्य मंत्री ने रांची के उपायुक्त से बात कर जल मीनार के काम को रोकने, स्थानीय लोगों को परेशान नहीं करने को कहा है.