रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क:- डुमरी में मोहर्रम को लेकर एसडीएम शहजाद परवेज एवं एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च. इस दौरान डुमरी थाना क्षेत्र के चालमों बरमसिया सहित दर्जनों गांव में प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाली और लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की है. वहीं निरीक्षण में उन्होंने कर्बला मैदान का भी निरीक्षण किया तथा वहां दोनों समुदायों के लोगों से साफ सफाई रखने एवं मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मानने और सहयोग करने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए है. जबकि डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने मोहर्रम को लेकर लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही.
वहीं साउंड सिस्टम को 60 डेसीबल पर ही बजाने की अपील की है. जबकि लोगों से त्योहार के दौरान हथियारों के साथ खतरनाक स्टंट नहीं करने की अपील किया गया है. इस दौरान बताया गया कि सभी चौक चौराहों पर प्रशासन की तैनाती की जाएगी और सभी क्षेत्रों में प्रशासन अपनी पैनी नजर बनाकर रखेगी. वहीं लोगों से किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी देने की अपील की गई है. फ्लैग मार्च में एसडीम शहजाद परवेज सीडीपीओ सुमित प्रसाद, डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, डुमरी बीडीओ अनवेषा ओणा सहित कई अधिकारी मौजूद थें.