न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा. प्रयागराज में महाकुंभ मेले का भी आयोजन किया जाना है. इस बीच ज्योतिषविदों ने बताया कि इस साल मकर संक्रांति पर 19 साल बाद एक बड़ा ही दुर्लभ संयोग बनेगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि मकर संक्रांति पर दिन मंगलवार और पुष्य नक्षत्र का संयोग रहेगा. मकर संक्रांति के दिन मंगल पुष्य योग या भौम पुष्य योग बनेगा जो कि तीन राशियों के लिए काफी शुभ होगा. आइए जानते हैं विस्तार से.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए मकर संक्रांति को लेकर धनबल में वृद्धि की संभावना बनती दिख रही है. साथ ही उनके करियर में उन्नति हो सकती है. नौकरी-व्यापार में बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है. इस दौरान नया काम शुरू करना बहुत ही अच्छा समय होगा. वहीं, पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. साथ ही दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी.
तुला राशि
इस राशि वाले के लिए ये शुभ एवं मांगलिक कार्य संपन्न करने का समय है. घर में शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम हो सकते हैं. वहीं आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं और पैसे की बचत करने में कामयाबी हासिल हो सकती है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का अंत होगा. नौकरी में प्रमोशन-इन्क्रीमेंट मिल सकता है और व्यापार में मुनाफा भी बढ़ सकता है.
मीन राशि
इन राशि वालों का व्यापार में मुनाफा बढ़ सकता है. नौकरी में प्रमोशन-इन्क्रीमेंट जैसे योग बन सकते हैं. वहीं व्यवपारियों को व्यापार में मुनाफा डबल हो सकता है. दांपत्य जीवन की बात करें तो आपके पार्टनर के साथ आपका रिश्ता और भी मजबूत हो सकता है. साथ ही स्वास्थ्य भी अच्छी बनी रहेगी.