न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक अजीबोगरीब घटना ने सबको हैरान कर दिया हैं. पुलिस ने एक पैदल चल रहे शख्स का हेलमेट न पहनने के आरोप में 300 रूपए का चालान काट दिया. क्या है पूरा मामला और क्यों बन गई यह घटना चर्चा का विषय? आइए जानते हैं.
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पन्ना जिले के अजयगढ़ इलाके में एक युवक, सुशील कुमार शुक्ला अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देने बहादुरगंज गया था. जब वह वापस लौट रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोककर एक अजीब घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने उन्हें हेलमेट न पहनने के आरोप में उनका चालान काट किया लेकिन सुशील तो पैदल ही चल रहे थे.
जब पुलिस ने थाने ले जाकर लिया बेजा एक्शन
पुलिस ने सुशील को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और अजयगढ़ थाने ले जाकर कुछ वक्त तक उन्हें वहां बैठाए रखा. इसके बाद जब सुशील ने पुलिस को अपनी बेटी के जन्मदिन पर केक काटने की जल्दी का हवाला दिया तो पुलिस ने पास खड़ी एक अज्ञात मोटरसाइकिल का नंबर नोट किया और उस पर हेलमेट न पहनने का चालान उनके नाम पर काट लिया.
पीड़ित की न्याय की गुहार
इस अनहोनी के बाद सुशील कुमार ने थाने में तंग आकर पन्ना पहुंचकर एसपी से मुलाकात की. उन्होंने अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. एसपी ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. पन्ना के एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया को इस मामले की जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं.
यह भी पढ़े: