झारखंडPosted at: फरवरी 14, 2025 रांची के लालपुर इलाके में दिखा 'दा बर्निंग बुलेट', गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने पर युवक ने अपनी ही बाइक पर लगाई आग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के लालपुर इलाके में 'दा बर्निंग बुलेट' देखने को मिला. एक युवक ने अपने ही बुलेट पर आग लगा दी. आग लगने की वजह से अफरा-तफरी मैच गई. जानकारी के अनुसार वैलेंटाइन डे पर लालपुर में गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद युवक ने खुद के बाइक में आग लगा दी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर मालिक तक पहुँचने की कोशिश कर रही है. मामले को लेकर पूछताछ किया जा सकता है. फिलहाल पुलिस के पास अब तक मामला या शिकायत दर्ज नहीं किया गया है. घटना लालपुर थाना क्षेत्र की है.