न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आपने कभी Coco Cola के बोतल पर पीले रंग का ढक्कन देखा हैं? शायद ही कभी देखा होगा क्योंकि अधिकतर लाल रंग के ही ढक्कन लगाए जाते हैं. दरअसल, कंपनी लाखों में से किसी एक बोतल पर पीले रंग का ढक्कन लगाती हैं.
यह है असली वजह
इसकी असली वजह है यहूदी धर्म. यहूदी धर्म में एक वक्त कॉर्न, गेहूं, राई या बींस नहीं खाया करते हैं. इसे यहूदी धर्म के लोग आपस में Passover कहते हैं. नॉर्मल Coco-Cola कॉर्न सिरप की बनी होती हैं. ऐसे में यहूदी धर्म के लोग इसे नहीं पी सकते है लेकिन Coco-Cola इन लोगों के लिए कॉर्न फ्री ड्रिंक बनती है, जिसे कोशर कोक कहा जाता है और इसलिए इसमें पीले रंग का ढक्कन लगाया जाता हैं. जिसका मतलब है कि इसे Passover में पी सकते हैं.
हालांकि, नॉर्मल Coco-Cola और सिरप फ्री Coco-Cola दोनों ही स्वाद में एक दूसरे से अलग होते हैं. कोशर कोक स्वाद में बेहद अच्छी लगती हैं. इसकी खास बात यह है कि इसकी कीमत नॉर्मल कोक के समान ही होती हैं.