न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश में HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस के मामले तेजी से फैलते जा रहे हैं. बेंगलुरु और गुजरात में इसके पहले मामले रिपोर्ट होने के बाद अब महाराष्ट्र भी इसकी चपेट में आ गया हैं. नागपुर में 3 जनवरी को दो बच्चों की HMPV टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दोनों बच्चों को खांसी और बुखार की शिकायत के बाद रामदासपेठ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, इनमें एक 7 साल का लड़का और एक 14 साल की लड़की शामिल हैं.
अब तक कुल 7 मामले, देशभर में फैलने की आशंका
महाराष्ट्र में इस वायरस के मामले सामने आने के बाद देश में HMPV के कुल सात मामले रिपोर्ट हो चुके हैं. इससे पहले बेंगलुरु में दो, अहमदाबाद में एक और चेन्नई में दो मामले सामने आये थे. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह वायरस सर्दी-खांसी और बुखार जैसी सामान्य बीमारियों से शुरू होकर गंभीर संक्रमण का रूप ले सकता हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया अलर्ट
महाराष्ट्र सरकार ने वायरस को लेकर अपने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर डाल दिया हैं. विशेष रूप से खांसी, बुखार और सर्दी की शिकायत वाले मरीजों को ध्यान में रखा जा रहा हैं. राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और इस वायरस को लेकर जल्द ही गाइडलाइन्स जारी करने की बात की हैं.
स्वास्थ्य मंत्री नड्डा का बयान
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस वायरस को लेकर चिंता की कोई बात नहीं होने के बात कही हैं. उन्होंने 4 जनवरी को एक बयान में कहा, "हालात की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक हुई. देश की स्वास्थ्य सिस्टम और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं. यह सुनिश्चित करते हुए कि देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार हैं. चिंता करने की कोई बात नहीं हैं. हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं."