न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर प्यार में लोग चांद-तारे तोड़ने की बातें करते है. लोग कहते है कि प्यार अंधा होता है. प्यार में एक इंसान सामने वाली की रंग, कद, उम्र नहीं देखते है. अपने यह गाना तो जरूर सुना होगा "हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में", कुछ लोगों की प्रेम कहानी अधूरी रह जाती है. ऐसे में कई लोग सदमे में कुछ गलत कदम उठा लेते है. वह आत्महत्या कर लेते है. ऐसे ही एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक B.Ed के छात्र ने खुदकुशी कर ली है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक छात्र की पहचान प्रदीप रावत के तौर पर हुई है. वह 27 वर्ष का था. रह धार जिले के बांक टांडा का निवासी था. वह इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. इसके साथ वह नौकरी भी कर रहा था. आपको बता दे कि उसके अफेयर ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत लेडी कांस्टेबल से चल रहा था. प्रदीप के परिवार वालोंके मुताबिक़ उसके और लेडी कांस्टेबल के बीच शादी तय होने वाली थी. लेकिन प्रदीप को इस बात का शक था कि लेडी कांस्टेबल उसे धोखा दे रही थी. प्रदीप ने आत्महत्या करने से पहले 5 पेज का सुसाइड नोट लिखा था. इसमें उसने अपने और लेडी कांस्टेबल के रिश्ते के बारे में और लेडी कांस्टेबल के अफेयर के बारे में लिखा था. उनके लिखा था कि, साल 2017 से वह और लेडी कांस्टेबल एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. उसने आगे लिखा कि अपने जीवन में उसने लेडी कांस्टेबल को कई बार किसी और रिलेशनशिप में देखा. लेकिन उसने हर बार रिश्ते को बचने की कोशिश की. प्रदीप को इस बात का डर था कि नौकरी के बाद भी वह लेडी कांस्टेबल उससे शादी नहीं करेगी.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में अन्नपूर्णा थाना के SI कमल सिंह चौहान ने बताया कि प्रदीप और कांस्टेबल शादी एक दूसरे से शाद करने वाले है. दोनों की शादी की बात हाल ही में हुई थी. लेकिन प्रदीप ने खुदकुशी कर ली. प्रदीप ने जो सुसाइड नोट लिखा है, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है और जांच में जुट गई है. प्रदीप के भाई ने बताया कि वह कांस्टेबल शादी को लेकर काफी तनाव में रहता था.