न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है, तो यह खबर आपके लिए है. सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (DGAFMS) ने ग्रुप C के कई पदों पर नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इस पद पर बहती के लिए 06 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार DGAFMS की आधिकारिक वेबसाइट dgafms24.onlineapplicationform.org पर जाकर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है.
वैकेंसी डिटेल्स
DGAFMS ग्रुप C के भर्ती के लिए कुल 113 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इसमें अकाउंटेंट के पद पर 1, स्टेनोग्राफर ग्रेड II के पद पर 1, लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए 1, स्टोर कीपर के लिए 24, फोटोग्राफर के लिए 1, फायरमैन के लिए 5, कुक के लिए 4, लैब अटेंडेंट के लिए 1, मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए 29, ट्रेड्समैन मेट के लिए 31, वॉशरमैन के लिए 2, बढ़ई और जॉइनर के लिए 2 और टिन-स्मिथ के लिए 1 पद पर भर्ती होने वाली है.
योग्यता
इस भर्ती में अगर आप अकाउंटेंट के पद के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको कॉमर्स में डिग्री होनी चाहिए, स्टेनोग्राफर ग्रेड II के लिए 12 वीं पास, लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए 12वीं क्ष पास होना और इसमें आपको टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा. स्टोर कीपर के लिए 12वीं पास होना और 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए. फोटोग्राफर को 12वीं कक्षा पास होना, फ़ायरमैन के लिए मैट्रिकुलेशन, कुक के लिए मैट्रिकुलेशन, लैब अटेंडेंट के लिए साइंस के साथ मैट्रिकुलेशन, मल्टी टास्किंग स्टाफ़ के लिए मैट्रिकुलेशन, ट्रेड्समैन मेट के लिए मैट्रिकुलेशन, वॉशरमैन के लिए मैट्रिकुलेशन, बढ़ई और जॉइनर के लिए मैट्रिकुलेशन के साथ 3 वर्ष का अनुभव और टिन स्मिथ के लिए भी मैट्रिकुलेशन के साथ 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
ऐज लिमिट
इस भर्ती में अकाउंटेंट के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड II के लिए 18-27 वर्ष, लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए 18-27 वर्ष, स्टोर कीपर के लिए 18-27 वर्ष, फोटोग्राफर के लिए 18-27 वर्ष, फायरमैन के लिए 18-25 वर्ष, कुक के लिए 18-25 वर्ष, लैब अटेंडेंट के लिए 18-27 वर्ष, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए 18-25 वर्ष, ट्रेड्समैन मेट के लिए 18-25 वर्ष, बढ़ई और जॉइनर के लिए 18-25 वर्ष, वॉशरमैन के लिए 18-25 वर्ष. और टिन-स्मिथ के लिए 18-25 वर्ष ककी उम्र होनी चाहिए.
सैलरी
अकाउंटेंट पद पर उम्मीदवारों को 29,200 रुपए से लेकर 92,300 रुपए हर महीने मिलेंगे. स्टेनोग्राफर ग्रेड ।। पद पर उम्मीदवारों को 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए मिलेंगे. फोटोग्राफर, फायरमैन, लोअर डिवीजन, स्टोर कीपर, कुक पद पर उम्मीदवारों को 19,900 रुपए से लेकर 63,200 रुपए मिलेंगे. ट्रेड्समैन मेट, वॉशरमैन, कारपेंटर एंड जॉइनर, लैब अटेंडेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ, टिन-स्मिथ पद पर उम्मीदवारों को हर महीने 18,000 रुपए से लेकर 56,900 रुपए मिलेंगे.