न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी को जितना आसान और सुविधाजनक बनाया है, उतना ही यह हमारे लिए खतरे भी लेकर आई है. आजकल ऑनलाइन बैंकिंग, शॉपिंग, फूड डिलीवरी जैसे काम हम मिनटों में कर लेते हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ साइबर ठगों ने भी अपने तरीके बदल लिए हैं. डिजिटल दुनिया में हर कदम पर नए-नए फ्रॉड्स और स्कैम्स का खतरा मंडरा रहा है. इसलिए, इन खतरनाक ठगी के तरीकों से बचने के लिए आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए.आइए, जानते हैं ठगों के कुछ खतरनाक तरीके जिनसे वह लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं और कैसे आप इनसे बच सकते हैं.
लोन स्कैम
आजकल पैसों की जरूरत हर किसी को पड़ती है. कई बार आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से लोन नहीं ले पाते, तो ठग आपको बिना दस्तावेज़ के लोन देने का झांसा देते हैं. इनसे बचने के लिए, किसी भी लोन की मांग करने वाली कॉल पर शक करें और हमेशा संस्थान से जानकारी लें.
डिजिटल अरेस्ट
आजकल कई लोग डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं. ठग दावा करते हैं कि आपके खिलाफ एक कानूनी कार्यवाही शुरू हो चुकी है और आपको तुरंत भुगतान करना होगा. ऐसे किसी भी कॉल से बचें और संबंधित विभाग से पुष्टि करें.
लकी ड्रॉ स्कैम
अगर किसी अंजान नंबर से आपको लॉटरी जीतने का मैसेज आता है, तो समझ जाइए यह एक स्कैम हो सकता है. ठग आपको पुरस्कार पाने के लिए पहले टैक्स के नाम पर पैसे मांगते हैं. हमेशा इस तरह के संदेशों को नजरअंदाज करें.
इन्वेस्टमेंट स्कैम
जब कोई ठग आपको असाधारण रिटर्न्स का वादा करके किसी पोंजी स्कीम में निवेश करने के लिए कहे, तो यह सचेत होने का समय है. कभी भी बिना पूरी जानकारी के निवेश न करें.
फिशिंग स्कैम
फिशिंग स्कैम में ठग खुद को बड़ी कंपनियों या सरकारी विभागों के अधिकारी बताते हैं और केवाईसी करने के लिए दबाव डालते हैं. इस तरह के मैसेज पर क्लिक करने से पहले सटीक जानकारी प्राप्त करें.
जॉब स्कैम
साइबर ठग नौकरी की पेशकश करते हैं और आवेदन करने के लिए कहकर ट्रेनिंग या जॉइनिंग किट के नाम पर पैसे ऐंठते हैं. ऐसे विज्ञापनों से दूर रहें और नौकरी के मौके की सही जानकारी लें.
मैट्रिमोनियल साइट स्कैम
ठग मैट्रिमोनियल साइट्स पर फर्जी प्रोफाइल बना कर लोगों से दोस्ती करते हैं और फिर शादी के नाम पर पैसे मांगते हैं. इनसे बचने के लिए हमेशा सतर्क रहें और किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने से पहले अच्छे से जांच लें.
चैरिटी स्कैम
ठग प्राकृतिक आपदाओं या गरीबों की मदद के नाम पर पैसे मांगते हैं. ध्यान रखें, किसी भी चैरिटी को दान देने से पहले उसका सत्यापन करें और संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.
पार्सल स्कैम
इस स्कैम में ठग आपको यह बताकर डराते हैं कि आपके नाम पर पार्सल में ड्रग्स मिला है और उसे जप्त कर लिया गया है. इस डर से आपको जुर्माना देने के लिए कहकर पैसे ऐंठते हैं. ऐसे कॉल्स से बचें और पुलिस से जांच कराएं.
कैश ऑन डिलीवरी स्कैम
कभी भी फर्जी वेबसाइटों पर शॉपिंग न करें. ठग ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर असली जैसी दिखने वाली वेबसाइट्स बनाते हैं और खराब उत्पाद भेजकर आपके पैसे ले लेते हैं. सच्चे और भरोसेमंद वेबसाइट्स से ही शॉपिंग करें.
गलती से पैसे भेजने वाला स्कैम
ठग दावा करते हैं कि आपके अकाउंट में गलती से पैसे ट्रांसफर हो गए हैं और उन्हें वापस करने के लिए आपको पैसे भेजने को कहते हैं. इस तरह के स्कैम से बचने के लिए, कभी भी अनजान कॉल्स पर विश्वास न करें.
टेक्निकल सपोर्ट स्कैम
ठग आपको यह कहकर कॉल करते हैं कि आपके कंप्यूटर या फोन में वायरस है, और इसे ठीक करने के लिए लिंक भेजते हैं. इस लिंक पर क्लिक करने से ठग आपके सिस्टम की सारी जानकारी चुरा सकते हैं. ऐसे किसी भी लिंक से दूर रहें.
केवाईसी स्कैम
केवाईसी के नाम पर ठग आपके बैंक खाते की जानकारी या व्यक्तिगत दस्तावेज़ मांगते हैं. ऐसे कॉल्स या संदेशों का जवाब न दें और अपनी जानकारी हमेशा सुरक्षित रखें.
कैसे करें बचाव
अगर आप इन फ्रॉड या किसी भी फ्रॉड बचना चाहते है तो, कभी भी भूलकर भी किसी भी अनजान नंबर से आये हुए मैसेज के लिंक पर क्लिक ना करें. इसके अलावा आप किसी को भी कोई भी प्रकार का OTP न बताए. ऑनलाइन पेमेंट के लिए हमेशा भरोसेमंद प्लेटफार्म का इस्तेमाल करें. लेकिन अगर आपके साथ किसी भी तरीके का स्कैम या फ्रॉड हो जाता है, तो आप जल्द से जल्द National Cyber Crime Reporting Portal पर शिकायत दर्ज करवाएं.