न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय टीम के पूर्व कैप्टेन MS Dhoni के राज्य से टेनिस बॉल क्रिकेट सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में दुमका जिले के खिलाड़ी रोहित प्रत्ये (Rohit Pratye) का सिलेक्शन किया गया. बता दें, यह मैच श्रीलंका में 16 मई से 20 मई 2024 तक होना है. दुमका DC ए. दोडडे ने इस चयन के लिए उन्हें 10 मई 2024 को बधाई दी. वहीं, आज DC के निर्देश पर जिला खेल पदाधिकारी तूफान पोद्दार ने अपने दफ्तर में उन्हें सम्मान राशि प्रदान की. इस दौरन टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार जय बमबम के साथ कई लोग उपस्तिथ थे.
रोहित के चयन से खिलाडियों में खुशी की लहर
वहीं इधर, टेनिस बाल क्रिकेट के प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा ने कहा कि रोहित की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से झारखंड सहित संताल परगना के खिलाड़ियों में खुशी के साथ उत्साह का माहौल है. उन्होंने इसके डिस्ट्रिक्ट यूनिट के सभी पदाधिकारियों को भी शुभकामनाएं दी है. वहीं, संताल परगना प्रभारी के साथ देवघर जिला सचिव संजीव कुमार झा, जामताड़ा जिला सचिव दीपक कुमार दुबे के अलावे गोड्डा के मिथिलेश कुमार, नवल किशोर झा और राजकुमार ने रोहित को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी है.